ईनामी योजना का सांवल‍ियाजी मंदिर से कोई लेना देना नहीं

ईनामी योजना का सांवल‍ियाजी मंदिर से कोई लेना देना नहीं
X

चित्तौड़गढ़ । सोशल मीडिया पर श्री सांवलिया सेठ उपहार योजना के नाम से 299/- का टोकन जारी कर चौपहिया वाहन कार, जीप व मोटरसाईकिल आदि ईनाम देने संबंधी मैसेज वायरल हो रहा है। योजना में बम्पर ईनाम के टोकन 31.10.2023 को सांवरिया सेठ मन्दिर चित्तौड़गढ़ ( मण्डफिया) में खोले जाने संबंधी टोकन व पेम्पलेट जारी किये जा रहे है। टोकन पर्ची व पेम्पलेट पर रजि. नम्बर-1000670000000013 व मोबाईल नम्बर- 7014817954, 9351525195 व 9982426147 फोन पे पेमेन्ट नं०- 9216705970 तथा You Tube Link- https://youtu.be/Yuq39kX_qq4?si WM0XRtPp4TbbDMSE अंकित किया गया है।

जबकि श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल, मण्डफिया द्वारा सांवलियाजी मन्दिर में इस प्रकार की किसी भी ईनामी योजना के टोकन खोलने की कोई स्वीकृति जारी नही की गई है एवं न ही ऐसी ईनामी योजना के मन्दिर परिसर में खोलने की कोई अनुमति प्रदान की गई है। चूंकि श्री सांवलिया सेठ का मन्दिर राजस्थान सहित सम्पूर्ण भारत मे विख्यात है। अतः श्री सांवलियाजी मन्दिर के नाम से लोगों को ठगने की संभावनाओं से भी इन्कार नही किया जा सकता है, श्रद्धालुओं की भावनाओं व आस्था को भी ठेस पंहुच सकती है। आजकल सोशल मीडिया पर भी जनता को प्रलोभन देकर बेवकूफ बनाकर पैसा लूटने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। मन्दिर मण्डल द्वारा इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की जांच करने व उचित कार्यवाही करने बाबत् पुलिस थाना मण्डफिया से पत्राचार कर सूचित किया गया है।

अतः श्रद्धालु भक्तों सहित आमजन से श्री सांवलियाजी मन्दिर मण्डल अपील करता है कि इस प्रकार की किसी भी प्रलोभन वाली ईनामी योजनाओं के बहकावे में नहीं आवे अन्यथा आपको बेवकूफ बनाया जाकर आपको आर्थिक नुकसान भी पंहुचाया जा सकता है।

Next Story