अधिकांश खाद्य तेलों में तेजी

X
By - Bhilwara Halchal |27 Jan 2023 1:49 PM
नयी दिल्ली विदेशी बाजारों की तेजी के प्रभाव से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में अधिकांश खाद्य तेलों के भाव चढ़ गए वहीं अन्य जिंसों में टिकाव रहा।
तेल-तिलहन : अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में पाम ऑयल का फरवरी वायदा 102 रिंगिट की तेजी लेकर 3880 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह अमेरिकी सोया तेल का फरवरी वायदा भी 0.43 सेंट चढ़कर 61.22 सेंट प्रति पौंड हो गया।
Next Story