कच्चा तेल के दाम में उछाल, जान लें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम एक बार फिर 100 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है. कच्चे तेल के भाव में उछाल के बीच भारतीय बाजार में सोमवार 29 अगस्त 2022 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई फेरबदल नहीं हुआ है. राष्ट्रीय ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अभी दोनों ही वाहन ईंधन पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं.
आईओसीएल के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिकी है. एनसीआर की बात करें तो नोएडा में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में पेट्रोल का भाव 97.18 रुपये और डीजल की कीमत 90.05 रुपये प्रति लीटर है.
महानगरों की बात करें तो देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 92.76 रुपये प्रति लीटर पर जस का तस है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें....
जयपुर
- पेट्रोल- 108.48 रुपये प्रति लीटर
- डीजल- 93.72 रुपये प्रति लीटर
अजमेर
- पेट्रोल- 108.43 रुपये प्रति लीटर
- डीजल- 93.67 रुपये प्रति लीटर
भोपाल
- पेट्रोल- 108.65 रुपये प्रति लीटर
- डीजल- 93.90 रुपये प्रति लीटर
कब से नहीं बदले पेट्रोल-डीजल के रेट्स
भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 3 महीने से अधिक वक्त से बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल पर 6 रुपये और डीजल पर 8 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम की थी. तब से अभी तक पेट्रोल और डीजल के भाव स्थिर हैं. इस बीच जुलाई में महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले VAT में कटौती की थी.