boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव 24 को

ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव 24 को

भीलवाड़ा। गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में आयोजित एक दिवसीय ऋषि श्रृंग जयंती महोत्सव मां शांता श्रृंगी सेवा संस्थान द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। संस्थान के राधेश्याम व्यास ने बताया कि हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के मौके पर संस्थान द्वारा सिखवाल समाज के वंश प्रवर्तक आराध्य देव ऋषि श्रृंग की जयंती महोत्सव के रूप में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष कोरोना महामारी के कारण जयंती महोत्सव को सीमित रूप से मनाने का निश्चय किया गया है। एक दिवसीय कार्यक्रम ऋण मुक्तेश्वर महादेव मंदिर, मातेश्वरी कॉलोनी मालोला रोड पर मनाया जाएगा 24 जुलाई को प्रातः 7:15 बजे हवन होगा, 8:15 बजे मां शांता व श्रृंग ऋषि जी की महाआरती होगी तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जाएगा। साथ ही व्यास ने उक्त कार्यक्रम में मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंस की पालना करने की अपील की है।

इसी तरह सुभाषनगर  में हर वर्ष की भांति सिखवाल समाज के वंश प्रवर्तक ऋषी श्रृंगी की जयंती हर्षोल्लास एवं कोविड गाईडलाईन की पालना करते हुए मनाई जायेगी। संस्था सचिव जगदीश पुरोहित ने बताया कि ऋषिराज की जयंती 24 जुलाई शनिवार को प्रातः 7.15 बजे नेक्सा शोरूम के पास गली में स्थित श्रीजी वाटिका में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन कर मनाई जायेगी।