कोरोना की वजह से बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा! स्वास्थय मंत्री बोले- एक्सरसाइज से बचें
पिछले दो साल के दौरान देश में हार्ट अटैक से मरने वाले लोगों की संख्या में काफी तेजी से बढोत्तरी हुई है। इसी साल नवरात्री के दौरान देश के कई राज्यों में गरबा खेलनेे के दौरान कई लोगों की हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई। इसके बाद से ही लोगों में भय का मौहाल बना हुआ है। केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने लोगों को जरुरत से ज्यादा एक्सरसाइज करने से बचने का सलाह दिया।
कोरोना में गंभीर रुप से बीमार लोग एक्सरसाइज से बचे
रविवार को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक अध्ययन का हवाला देते हुए केंद्रीय स्वास्थय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आईसीएमआर ने एक विस्तृत अध्ययन किया है। इस अध्ययन के मुताबिक, वे लोग, जो पूर्व में गंभीर रूप से कोविड-19 संक्रमण का शिकार हुए थे उन्हें जरूरत से ज्यादा परिश्रम नहीं करना चाहिए।
उन्हें (पूर्व में संक्रमित हुए लोगों) दिल के दौरे से बचने के लिए एक या दो वर्ष तक कठोर अभ्यास, दौड़ और वर्कआउट से दूर रहना चाहिए।” उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने हाल ही में राज्य के दौरे के दौरान इस मुद्दे पर चिंता जाहिर की थी।
गरबा खेलते हुए गई कई लोगों की जान
बता दें कि देश भर में हाल ही में दिल की समस्याओं की वजह से बहुत से लोगों की मौत हुई है। खासकर गुजरात में नवरात्रि महोत्सव के दौरान ‘गरबा’ खेलते वक्त कई लोगों को हार्ट अटैक आया और लोगों की मौत हो गई। इसके बाद राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने ‘कार्डियोलॉजिस्ट’ सहित चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक बैठक की। पटेल ने विशेषज्ञों से कारणों और उपचार का पता लगाने के लिए मौत के आंकड़े जुटाने को कहा।