राजस्‍थान में असमंजस में रिवाज एमपी में शिवराज, पंजे में छत्तीसगढ़-तेलंगाना; मिजोरम में खिचड़ी सरकार

राजस्‍थान में असमंजस में रिवाज एमपी में शिवराज, पंजे में छत्तीसगढ़-तेलंगाना; मिजोरम में खिचड़ी सरकार
X

नई दिल्‍ली। मध्‍यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद गुरुवार शाम को एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं। एग्जिट पोल में तमाम राजनीतिक अनुमानों से जुदा बेहद कांटे के मुकाबले नजर आ रहे हैं।

ज्यादातर एजेंसियों के एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, सभी सियासी गणित को फेल करते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस को पीछे छोड़ते हुए भाजपा प्रचंड बहुमत से सत्ता में लौट रही है। वहीं राजस्थान में रिवाज बदलने और बरकरार रहने को लेकर अभी भी असमंजस है। वहां लगातार सत्ता बदलती रही है। हालांकि, एग्जिट पोल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सत्ता की होड़ से अभी बाहर नहीं हैं।

छत्तीसगढ़ में  कांग्रेस लगातार दूसरी बार जीत हासिल करती नजर आ रही है तो तेलंगाना में बीआरएस से सत्ता छीनती नजर आ रही है। वहीं मिजोरम में किसी भी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। मिजोरम में चुनाव बाद गठबंधन के सहारे ही नई सरकार का गठन होगा।

 

मध्‍यप्रदेश विधानसभा: 230 सीटें (बहुमत- 116 सीटें)

मध्‍यप्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव हुआ था। अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में मध्‍यप्रदेश में भाजपा राजनीतिक सर्वेक्षणों के विपरीत प्रचंड बहुमत के साथ लौटती नजर आ रही है और कांग्रेस को यहां बड़ा झटका लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।

राजस्थान विधानसभा: 199 सीटें (बहुमत- 100 सीटें)

राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर 25 नवंबर को  चुनाव हुआ था। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में बेहद कड़े मुकाबले की ओर इशारा किया जा रहा है। कुछ एजेंसी भाजपा की सरकार बना रही है तो कुछ कांग्रेस की। यह इसलिए रोचक है क्योंकि राजस्थान में रिवाज सरकार बदलने का रहा है।

आकलन में भाजपा के लिए सबसे सुरक्षित राजस्थान को ही माना जा रहा था, लेकिन पोल के अनुमान चौंका रहे हैं। राजस्थान में अगर रिवाज बरकरार नहीं रहता है तो कई नेताओं पर सवाल खड़े हो सकते हैं। बता दें कि एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया।


छत्तीसगढ़ विधानसभा: 90 सीटें (बहुमत- 46 सीटें)

छत्तीसगढ़ में सभी 90 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ था। छत्तीसगढ़ को लेकर एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस अपनी सरकार बचाते हुए दिख रही है। हालांकि, भाजपा का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा है।

बता दें कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को सिर्फ 15 सीटें मिली थीं, जबकि इस बार दोगुनी सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

तेलंगाना विधानसभा: 119 सीटें (बहुमत- 60 सीटें)

तेलंगाना में सभी 119 सीटों पर गुरुवार को ही मतदान हुआ। तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अधिकांश एग्जिट पोल में कांग्रेस से चुनाव हारती हुई नजर आ रही है।

बता दें कि वहां पिछले कुछ महीनों में ही कांग्रेस दौड़ में शामिल हुई थी। अगर तेलंगाना कांग्रेस के हाथ आता है तो दक्षिण के दो राज्यों में कांग्रेस काबिज होगी।

 

मिजोरम विधानसभा: 40 सीटें(बहुमत-21 सीटें)

मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान हुआ था। मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी ज्‍यादातर पोल में किसी भी पार्टी को बहुतमत मिलता नजर नहीं आ रहा है। यानी कि चुनाव के बाद गठबंधन की सरकार बनेगी।

 

Next Story