दिन में जल रही व रात को बंद रहती हैं रोड लाइटें

X
By - Nagendra Singh |11 Sept 2011 8:05 AM
सवाईपुर (सांवर वैष्णव)। सवाईपुर कस्बे के नेशनल हाइवे पर लगी रोड लाइटें दिन में जलती हैं और रात को बंद रहती हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सवाईपुर विद्यालय के गेट से कोटड़ी चौराहे तक हाइवे पर लगी रोड लाइटें दिन में जलती हैं जबकि रात को बंद रहती है। विभाग को कई बार सूचना देने के बाद भी सुनवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है।
Next Story