सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हलके मोटर वाहन प्रशिक्षण का हुआ समापन
राजसमंद (राव दिलीप सिंह) रेलमगरा में आईडीटीआर अशोक लेलैंड वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिनों से महिलाओं हेतु चल रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता एवं हलके मोटर वाहन प्रशिक्षण का समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग की अतिरिक्त आयुक्त प्रभा गौतम और जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा रहीं। प्रशिक्षण के दौरान हुए विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा का संस्थान निदेशक द्वारा विस्तार से वर्णन किया गया ।
संस्थान निदेशक ने बताया कि 30 दिनों से चल रहे प्रशिक्षण में महिलाओं को वाहन चलाने के साथ साथ सड़क सुरक्षा, वाहन के रखरखाव, सिम्युलेटर, इंजन, गियर बॉक्स, ब्रेक, क्लच एवं टायर इत्यादि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है। निदेशक ने अतिथियों से अनुग्रह किया कि प्रत्येक माह विभाग द्वारा बजट प्रस्तावित कर इस तरह के प्रशिक्षणों का आयोजन किया जाना चाहिए । प्रभा गौतम ने बताया कि सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रदेश में कई योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सड़क सुरक्षा एवं मोटर यान पर प्रशिक्षण भी एक है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सड़क सुरक्षा प्रदेश के हर एक नागरिक की ज़िम्मेदारी हैं। । सभी प्रतिभागियों ने प्रतिज्ञा ली कि वह सड़क सुरक्षा को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। अतिथियों ने प्रतिभागियों से प्रशिक्षण के संदर्भ में उनके अनुभवों का संज्ञान लिया । प्रतिभागियों ने बताया कि पिछले ३० दिन उनके जीवन के बेहद रोचक दिन रहे। संस्थान द्वारा हॉस्टल, कैंटीन, खेलकूद एवं प्रशिक्षण सुविधा टाइम टेबल अनुसार पूर्ण किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य जांच एवं प्रतियोगी परीक्षाओं का आयोजन भी किया गया। 30 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु सम्पूर्ण बजट सड़क सुरक्षा शाखा परिवहन विभाग राजस्थान सरकार द्वारा दिया गया, जिससे प्रदेश की महिलाऐं आत्मनिर्भर हो सके और प्रदेश को आगे ले जाने में सहयोग कर सकें।