जीप चालक से लूट, महिला के घर में दी चोरों ने दस्तक, ग्रामीण पीछे दौड़े तो छोड़ गये 2 बाइक

जीप चालक से लूट, महिला के घर में दी चोरों ने दस्तक, ग्रामीण पीछे दौड़े तो छोड़ गये 2 बाइक
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। सदर थाने का सुवाणा इलाका चोर-लुटेरों के निशाने पर है। ऐसे ही सक्रिय बदमाशों ने जहां बुधवार देर शाम एक जीप चालक से नकदी लूट ली वहीं, तीन दिन पहले एक महिला के मकान में प्रवेश कर नकदी चोरी कर ली। इस दौरान ग्रामीणों ने पकडऩे का प्रयास किया तो चोर साथ लाई गई 2 बाइक छोड़कर फरार हो गये। बढ़ती वारदातों से ग्रामीणों में दहशत है। 

ग्रामीणों व पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक जीप चालक को कोटा हाइवे स्थित कोटड़ी चौराहे के पास बुधवार देर शाम बदमाशों ने घेर लिया।  बदमाशों ने चालक से 30 से 35 हजार रुपये की नकदी लूट ली और फरार हो गये। चालक ने इसकी सूचना सदर थाने पर दी। सदर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद मीणा का कहना है कि इस तरह की शिकायत मिली है। मामला लेन-देन का हो सकता है। ऐसे में इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया जा रहा है। फिल्हाल इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। 
उधर, सुवाणा गांव में ही फूमा जाट के मकान में परसों रात को चोरों ने दस्तक दी। बताया गया है कि चोरों ने घर में रखा देशी घी उड़ेल दिया।  लड्डू खा गये। सार-संभाल की तो उनके हाथ कुछ नकदी लग गई। इस दौरान जाग होने से महिला ने हल्ला मचाया। इसे लेकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। उन्हें देखकर बदमाश अपनी दो बाइक छोड़कर पैदल ही भाग निकले। दोनों बाइक को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

Next Story