पिस्तौल की नोक पर पंजाब नैशनल बैंक में लूट
X
By - Bhilwara Halchal |21 Sept 2022 4:32 PM IST
देवली Kamlesh Vaishnav. तीन हथियार बन्द लूटेरों ने पिस्तौल की नोक पर पंजाब नैशनल बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार तीन डकैत काले कपडों और अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये और लूट की वारदात की। लूटरो के द्वारा बैक में गोली भी चलाई और भागते हुए एक लूटेरे की पिस्तौल मौके पर रह गई। बैंक के बाहर लगी हुई हैं भारी भीड़। जाते वक्त लूटेरे बैंक में मौजूद ग्राहको से भी मोबाइल और पैसे छिन कर ले गये बैक लूटेरे। दूनी पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही मामले की छानबीन।
Next Story