सर्वाइकल स्पाईनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किग्रा के ऑस्ट्रेलियाई मरीज का रोबोटिक ऑपरेशन

X
By - Bhilwara Halchal |13 April 2023 4:39 PM IST
नयी दिल्ली, निजी क्षेत्र की अस्पताल श्रृंखला सी के बिरला अस्पताल में दो साल से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित 175 किलोग्राम और साढ़े छह फुट के 33 वर्षीय आस्ट्रेलियाई व्यक्ति का दुर्लभ रोबोटिक ऑपरेशन किया है।
ऑपरेशन करने वाले डाक्टर समूह के प्रमुख डाॅ अश्विनी मैचंद ने बृहस्पतिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि यह मरीज पिछले दो सालों से सर्वाइकल स्पाइनल स्टेनोसिस से पीड़ित था। बिगड़े संतुलन की वजह से वह बैसाखी के बिना 50 कदम भी नहीं चल पाता था। मरीज दाहिने पैर में अत्यधिक दर्द और दोनों पैरों के सुन्न पड़ जाने की शिकायत लेकर अस्पताल आया था। ऑस्ट्रेलिया में उसका त्रुटिपूर्ण इलाज हुआ था, जिसमें उसे रीढ़ की हड्डी के निचले हिस्से में नसें दब जाने के कारण लंबर स्पाइन सर्जरी (पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी) कराने का परामर्श दिया गया था।
Next Story
