मसानी मोहल्ले में सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीन बच्चों को आई चोट

मसानी मोहल्ले में सरकारी स्कूल के कमरे की छत गिरी, तीन बच्चों को आई चोट
X

डीग जिले के मसानी मोहल्ले स्थिति एक सरकारी स्कूल के कमरे की छत अचानक ढह गई। इस दौरान तीन बच्चे वहां से निकल रहे थे। जिसके कारण तीनों बच्चे घायल हो गए। एक बच्चे के पैर और जबड़े में चोट आई है। वहीं, दो बच्चों के मामूली चोट आई है। गंभीर चोट को देखते हुए अंशु को आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

घटना दामोदर लाल गुप्ता उच्च प्राथमिक विद्यालय की है। अंशु (12) 7 वीं क्लास में पढ़ता है। अंशु के पिता राजू ने बताया कि आज सुबह मेरा बच्चा स्कूल गया था। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर मेरा बेटा अंशु अपने दो साथियों के साथ बाथरूम करने के लिए गया था। जब तीनों बच्चे बाथरूम करके वापस क्लास में जा रहे थे। तब वहां स्कूल का एक जर्जर कमरा है। 

अचानक से कमरे की छत ढह गई। घटना में मेरे बेटे अंशु के ज्यादा चोट आई है, उसके दो साथियों के कम चोट आई है। वह डीग अस्पताल में भर्ती है। अंशु के पैर और मुंह में चोट आई है।

अंशु के पिता ने बताया कि जब से स्कूल की बिल्डिंग बनी है उस पर प्लास्टर नहीं हुआ है। दीवारों की ईंटें निकल रहीं हैं। चार से पांच हम लोग उधर की तरफ गए थे। उसकी जर्जर हालत देखकर लोग कह रहे थे किसी दिन यह गिर न जाए। स्कूल का एक कर्मचारी बोला यह लेंटर की छत है नहीं गिरेगी।

 

Next Story