रोशन व गोविंद कपासन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त

रोशन व गोविंद कपासन ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त
X

चित्तौड़गढ़। प्रदेश कोंग्रेस कमेटी द्वारा जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अ अध्यक्ष रोशन जाट, ब्लॉक बी अध्यक्ष गोविंद गुर्जर को मनोनीत करने पर पीसीसी सदस्य आनंदीराम खटीक के नेतृत्व में क्षेत्र के कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहना कर व मिठा मुह कराकर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने इन नियुक्तियों पर शीर्ष नेतृत्व और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट व कपासन विधायक प्रत्याशी आनंदीराम खटीक का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रकाश चैधरी, राम सिंह, मुकेश मूंगाणा, मदन कुमावत, सत्तू चोटिया, फारुक निलगर, भेरुलाल बारेगामा, गोवर्धन गर्ग, शुभम तातेड़, शंकर जाट, संजय राव, माधु अहीर, उदयलाल गर्ग, सिद्दीक खान, गोपाल गाडरी, रतन गुर्जर, दिनेश गुर्जर, कमलेश मूंगाणा आदि उपस्थित रहे। 
 

Next Story