रोटरी क्लब ने लगाए महाविद्यालय में 75 पौधे
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना, ग्रीन केंपस समिति तथा रोटरी क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में महाविद्यालय उद्यान में 75 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा एवं रोटरी क्लब के चेयरपर्सन मनोज भोजवानी ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में महाविद्यालय में विभिन्न प्रजातियों के 75 पौधे लगाए गए हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक विजय शंकर पांडेय, रोटरी क्लब के वयोवृद्ध सदस्य डॉ जे. एल. पुंगलिया, दिलीप पोखरना रहे। कार्यक्रम में नरेंद्र चौरड़िया, ललित खंडेलवाल, राजेंद्र पाटनी, डॉ. ललित जैनानी, नरेंद्र सावंत, राजकमल पोसवालिया, निरंजन नागौरी, संजय ढिलीवाल, प्रदीप भंडारी, आर के न्याति, हितेश श्रीमाल, अनिल नाटानी, सुरेंद्र गर्ग, अरविंद बल्दवा, एन.एल. मालू, बसंत हेड़ा, योगेश मांधना, पी.के. जागेटिया, शंकर लाल काबरा, उमा न्याति, ऋतु भोजवानी, शिप्रा श्रीमाल, ऋतु पोखरना, अंजलि भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।