सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान

सोमवती अमावस्या पर शाही स्नान

शाहपुरा (मूलचंद पेसवानी)। श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के तत्वावधान में हरीशेवा उदासीन आश्रम का हरिद्वार महाकुंभ पर्व के दौरान सोमवार को सोमवती अमावस्या पर प्रथम शाही स्नान संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन ने बताया कि शाही स्नान में अखाड़ा परिषद एवं प्रशासन की ओर से तय किए गए मार्ग एवं समय पर विभिन्न अखाड़ों व आश्रमों ने सहभागिता दर्ज कराई। परम्परा अनुसार हर की पौड़ी घाट पर संत व भक्त शाही स्नान का लाभ प्राप्त करते हैं। इसमें महंत महेश्वरदास, दुर्गादास, रघुमुनि, अद्वैतानंद, शरणानंद, महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन, ज्ञानानन्द, गीता मनीषी, कपिल मुनि, आत्माराम, विवेकानंद, भगवतस्वरूप, हरिचेतनानंद, संतोषानंद, जगदीशदास, भरतदास, महन्त स्वरूप दास, हनुमानराम, अमृतमुनि, मुनि खेड़ावेट ने प्रथम शाही स्नान सम्पन्न किया और उदासीन अखाड़े की शाही पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल हरिद्वार से शंकराचार्य चौक से होते हुए हर की पौड़ी पहुंची। गंगा पूजन अर्चन के साथ शाही स्नान हुआ। हाथी ,घोड़ों और बैंड बाजों के साथ शुरू हुई शोभायात्रा का स्वागत अनेक स्थानों पर पुष्पवर्षा द्वारा किया गया। स्नान पश्चात संत महापुरूष भक्तजन बड़ा उदासीन अखाड़ा पहुँचे। धर्म ध्वजा की पूजा एवं अरदास प्रार्थना और अखाडे मे हरीशेवा छावनी की तरफ से सन्तो का भण्डारा हुआ और नित्य की भांति मण्डल पूजा, गंगा पूजन रुद्राभिषेक एवं हवन हुए। विभिन्न आयोजनों में कोटा, जयपुर, अजमेर, काशी, भीलवाड़ा, सूरत, किशनगढ़ आदि स्थानों से आए अनेक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। महाकुंभ पर्व पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मां गंगा से इस महामारी से मुक्ति की प्रार्थना की गई।

Read MoreRead Less
Next Story