रॉयल्टीकर्मियों ने किये तीन फायर, ग्रामीण पर तानी पिस्टल, लाठियां व पत्थर चलाये, तीन बाइक तोड़ी, केस दर्ज, शांतिभंग में 39 गिरफ्तार

रॉयल्टीकर्मियों ने किये तीन फायर, ग्रामीण पर तानी पिस्टल, लाठियां व पत्थर चलाये, तीन बाइक तोड़ी, केस दर्ज, शांतिभंग में 39 गिरफ्तार
X

 भीलवाड़ा हलचल। ग्राम पंचायत कीडि़माल के राजस्व गांव ओडों का बाडिय़ा में सोमवार को हुई घटना को लेकर ग्रामीणों की रिपोर्ट पर करेड़ा पुलिस ने रॉयल्टीकर्मियों के खिलाफ पथराव, तोडफ़ोड़ व फायरिंग के आरोप में केस दर्ज किया है। वहीं इस घटना को लेकर शांतिभंग के अंदेशे में आसींद पुलिस ने 39 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। 
करेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि 29 मई को दोपहर टेलीफोन से करेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत कीडि़माल के राजस्व गांव ओडों का बाडिय़ा में फायरिंग हुई है। सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक ताज मोहम्मद पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पूछताछ कर मौका मुआयना किया गया। इस बीच, ग्रामीण चेतननाथ, प्रभुलाल, कमलेश आदि ने करेड़ा थाने में रिपोर्ट दी कि ओड़ों का बाडिय़ा में दिन में दो बजे रॉयल्टीवालों ने अचानक गांव में हमला कर दिया। जिसमें चेतन पुत्र पीथानाथ निवासी बामणी, कमलेश पुत्र कैलाशचंद्र रैगर निवासी ओड़ों का बाडिय़ा और प्रभु पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी बामणी की बाइक तोड़ दी। चेतन, कैलाश रावणा राजपूत से मिलने ओडों का बाडिय़ा आया था। रॉयल्टीकर्मियों पर आरोप है कि इन लोगों ने लट्ठ और पत्थर चलाये।  जयसिंह ने आरोप लगाया कि उस पर पिस्टल तान दी। इंदाराम व महाराम सहित ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगों ने पिस्टल से तीन फायर किये, जिससे गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पता किया तो इन लोगों के रॉयल्टीकर्मी होने का पता चला। इनमें हिमांशुसिंह राजपूत, छेल सिंह, शुभम पंजाब व उसके साथ 20-30 लोग और चार फॉरव्हीलर गाडिय़ां थी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने  अपराध धारा 440,341,323,427,143 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरु कर दिया। जांच एएसआई ताज मोहम्मद कर रहे हैं। उधर, इस घटना को लेकर आसींद पुलिस ने  39 लोगों को 107,151 के तहत गिरफ्तार कर लिया।  

Next Story