रॉयल्टीकर्मियों ने ट्रैक्टर रुकवाने का किया प्रयास, हवाई फायर का आरोप, गांव में घुसाया ट्रैक्टर, पुलिस पहुंची मौके पर

भीलवाड़ा हलचल। जिले के करेड़ा थाने से लगभग 35 किलोमीटर दूर रॉयल्टीकर्मियों ने कथित तौर पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली का पीछा करते हुये हवाई फायर किया है। चालक ने ट्रैक्टर को गांव में घुसा दिया। फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरु की है। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया हवाई फायर की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस जांच कर रही है।
करेड़ा पुलिस ने हलचल को बताया कि एक चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली में बजरी भरकर ले जा रहा था। इस बीच, कटार से कथित रॉयल्टीकर्मियों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को रुकवाना चाहा, लेकिन चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं रोकी और वह होड़ा का बाडिय़ा गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली ले गया। आरोप है कि पीछा करने के दौरान कथिततौर पर रॉयल्टीकर्मियों ने हवाई फायर भी किया। उधर, इस घटना के बाद करेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। गांव में ग्रामीण जमा हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि चालक से मारपीट और हवाई फायर की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टी अब तक की जांच में नहीं हो पाई है। पीछा करने वाले लोग बाइक और जीप में सवार थे। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। फिल्हाल इस संबंध में कोई रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
