सेटेलाइट अस्पताल में मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं फर्नीचर खरीद के लिए डीएमएफटी मद से 1 करोड़ 48 लाख 35 हजार रूपए स्वीकृत

सेटेलाइट अस्पताल में मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं फर्नीचर खरीद के लिए डीएमएफटी मद से 1 करोड़ 48 लाख 35 हजार रूपए स्वीकृत
X



चित्तौड़गढ़,  । चित्तौड़गढ़ में बजट घोषणा में स्वीकृत सेटेलाइट अस्पताल के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्यमंत्री श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने डीएमएफटी मद से विभिन्न मेडिकल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं फर्नीचर खरीद के लिए 1 करोड़ 48 लाख 35 हजार रूपए की सर्वसम्मति से प्रशासनिक स्वीकृति जारी की हैं। इनसे 25 लाख की लागत से सोनोग्राफी मशीन, 11 लाख की लागत से एक्सरे मशीन, 8 लाख की लागत से 150 किलोवाट डीजल जनरेटर, 5 लाख की लागत से एंबुलेंस तथा  5 - 5 लाख की लागत से इलेक्ट्रोलाइट एवं हेमेटोलॉजी इनेलेजर सहित कुल 97 उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक आईटम एवं फर्नीचर खरीदे जाएंगे।

 
 
Next Story