महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी...; तेजस्वी ने जारी किया आरजेडी का घोषणापत्र

महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपये, 1 करोड़ युवाओं को नौकरी...; तेजस्वी ने जारी किया आरजेडी का घोषणापत्र
X

पटना।   : राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार सुबह अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान घोषणा पत्र जारी किया है। राजद ने इसे घोषणा पत्र की जगह परिवर्तन पत्र नाम दिया है। परिवर्तन पत्र जारी किए जाने के दौरान तेजस्वी यादव के साथ जगदानंद सिंह, अब्दुल बारी सिद्दकी समेत राजद के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे

अपने परिवर्तन पत्र में आरजेडी ने 24 वादे किए हैं। इसमें 1 करोड़ नौकरी से लेकर 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम सत्ता में आते हैं तो हम युवाओं को 1 करोड़ नौकरी देंगे।

Next Story