श्मशान घाट पर विकास कार्य के लिए 13 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत फिर भी अधूरा पड़ा काम

श्मशान घाट पर विकास कार्य के लिए 13 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत फिर भी अधूरा पड़ा काम
X

बनेड़ा । क्षेत्र के बामणिया ग्राम पंचायत के ग्राम लाम्बा के श्मशान घाट के लिए जिला परिषद भीलवाड़ा द्वारा वर्ष 2017-18 के दौरान ग्राम लाम्बा के शमशान घाट विकास कार्य हेतु 13 लाख 9 हजार रुपए स्वीकृत किए गए थें। जिसके अंतर्गत शमशान घाट की चारदीवारी शवदाह गृह सराय पोधारोपण भराव इत्यादि विकास कार्य होने थें। कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायत बामणिया द्वारा आंशिक चारदीवारी बनाई गई जिस पर प्लास्टर अभी बाकी है एवं शव दाह गृह का अधूरा निर्माण करके छोड़ रखा है। ग्राम पंचायत द्वारा अधूरे कार्य पर लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए का पेमेंट उठा लिया गया है। ग्राम पंचायत बामणिया सरपंच द्वारा विगत चार सालों में शमशान घाट पर कोई विकास कार्य नहीं करवाया गया है कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया पंरतु कोई सुनवाई नहीं हुई है।

अभी हाल ही सितंबर माह में ग्राम पंचायत द्वारा शमशान घाट कार्य पर एडवांस 70 हजार रूपए का भुगतान उठाया गया है। पंरतु चार माह गुजरने के बाद भी कोई कार्य नहीं करवाया गया है। ग्राम लाम्बा के वार्ड पंच गोपाल दास वैष्णव का कहना है की जनहित में जिला परिषद ने 5 साल पूर्व गांव के शमशान घाट के विकास पर 13 लाख 9 हजार रुपए का बजट जारी किया गया था। पंरतु वर्तमान सरपंच द्वारा गांव के विकास के प्रति इच्छुक नहीं है कई बार कहां तो कोई कार्यवाही नहीं की गई। वार्ड पंच सीमा गुर्जर ने बताया कि सरपंच की गांव के विकास में कोई रुचि नहीं है क्योंकि वो खुद भीलवाड़ा रहती है गांव में विकास नहीं कराने से जनता आक्रोशित है।

Next Story