डीएमएफटी फंड से भुखी माता जी रोड़ के लिए 2.10 करोड़ रुपए स्वीकृत

डीएमएफटी फंड से भुखी माता जी रोड़ के लिए 2.10 करोड़ रुपए स्वीकृत
X

चि‍त्‍तौडगढ़ (बिजयपुर)। आजादी के बाद से चली आ रही मांग जो अभी वर्तमान सरकार ने पुरी कि राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत के प्रथक प्रयास से डीएमएफटी फंड से भुखी माता जी के रोड़ के लिए 2 करोड़ 10 लाख रुपए कि राशी स्वीकृत कराईं, जिस पर ग्रामवासियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया।

आज ग्राम वासियों ने रोड़ का पंडित देव किशन शर्मा से भुमीपुजन करवाया, ,जिसमें राव नरेंद्र सिंह शक्तावत, बंशी लाल मुंदड़ा, भगवत सिंह शक्तावत, प्रहलाद राय लढा, रमेश चन्द्र चेचाणी, गोविंद चौधरी, दर्पण शर्मा, भगतसिंह शक्तावत, कैलाश जाट, कमल सिंह हाडा, सुरेश खटीक, हर्षित जैन, कमलेश लौहार, नारायण लाल धाकड़, अरुण कुमार सोनी, मदन लाल जाट, दीपक शर्मा, बगदी राम रेगर कान सिंह शिशोदिया, संजय जैन, राधेश्याम रेगर, गुलाम फारुख, पप्पु जाट, हेमराज रेगर, प्रताप सिंह शक्तावत, शोभा लाल रेगर, विनोद धाकड़, कालु लाल रेगर, कैलाश धाकड़, मनोज तेली, राम चन्द्र बैरवा, उदय लाल रेगर, और विजयपुर के समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।

 

Next Story