जेएनयू में चुनाव से पहले बवाल, दो छात्र संगठन आपस में भिड़े, क्या है मामला?
जेएनयू कैंपस में देर रात दो छात्र संगठनों के ग्रुप आपस में भिड़ गए. जेएनयू के एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि यहां पर जेएनयू के संविधान को ताक पर रख दिया गया. वामपंथी विचारधारा के छात्रों की कोशिश रहती है कि हर साल 9 फरवरी को हंगामा करें. पुलिस ने दोनों संगठनों को शांत कराया.
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) कैंपस में देर रात दो छात्र संगठनों के ग्रुप आपस में भिड़ गए, जिसके बाद बवाल हो गया. देर रात हुए झगड़े में कुछ छात्र घायल हुए हैं, जिन्होंने सफदरजंग अस्पताल में जाकर अपना इलाज कराया. एक छात्र गुट का आरोप है कि जेएनयू कैंपस में चुनाव से पहले एक जनरल बॉडी मीटिंग बुलाई जाती है, जिसका कोरम पूरा कर ही मीटिंग बुला सकते हैं, लेकिन कोरम पूरा न होने का विरोध किया गया. इस पर दूसरे गुट के छात्रों ने ढपली से मारपीट शुरू कर दी और देखते ही देखते बवाल बढ़ गया.
जेएनयू में चुनाव से पहले एक जनरल बॉडी की मीटिंग होती है. इसमें सभी छात्र संगठनों के दल मौजूद होते हैं और जनरल बॉडी के कम से कम 10 फीसदी छात्रों के हस्ताक्षर होने जरूरी होते हैं. चुनाव से पहले सभी कोरम को पूरा करना होता है. उसके बाद सीएसई को चुना जाता है. तब ही चुनाव की प्रक्रिया शुरू होती है.
एनएसयूआई छात्रों पर मारपीट करने का आरोप
जेएनयू के एबीवीपी के छात्रों का आरोप है कि यहां पर जेएनयू के संविधान को ताक पर रखते हुए तमाम लेफ्ट विचारधारा और एनएसयूआई के छात्रों ने उसका उल्लंघन किया. हमने इसका जब विरोध किया तो इस पर हंगामा शुरू कर दिया. वहां मौजूद छात्रों ने डफली को अपना हथियार बनाकर कई छात्रों को घायल कर दिया.
मारपीट में घायल हुआ छात्र
एवीबीपी के छात्रों का आरोप है कि जेएनयू कैंपस में वामपंथी विचारधारा के छात्रों की कोशिश रहती है कि हर साल 9 फरवरी को हंगामा करें क्योंकि 9 फरवरी 2016 को ही ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ जैसे देश विरोधी नारे लगाए गए थे. फिलहाल जेएनयू कैंपस में शांति का माहौल है. कैंपस में हंगामा होने के बाद देर रात दिल्ली पुलिस पहुंची और उसने दोनों छात्रों के संगठनों को शांत कराया है. वहीं, घायल छात्रों ने दिल्ली पुलिस को शिकायत की है और फिलहाल इस मामले पर जांच जारी है.
जनरल बॉडी मीटिंग के लिए जेएनयू ने मांगे थे छात्रों के नाम
अभी हाल ही में चुनाव को लेकर जेएनयूएसयू स्टूडेंट यूनियन और डीन ऑफ स्टूडेंट (डीओएस) के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें DoS ने संभावित चुनाव तारीखों के बारे में छात्रों से फीडबैक लिया था. हालांकि, उन्होंने अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है. लगातार विरोध और हस्ताक्षर अभियान के बाद DoS ने 30 जनवरी को मौखिक रूप से सहमति व्यक्त की थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव एक जनरल बॉडी मीटिंग के जरिए से चुनी गई एक स्वतंत्र छात्र चुनाव समिति द्वारा जेनएसयू संविधान के अनुसार होगा.
जेएनयू ने पांच फरवरी को छात्र संगठनों से उन लोगों के नाम देने को कहा था जो जनरल बॉडी मीटिंग में शामिल होने वाले थे. इस बार डीन ऑफ स्टूडेंट्स कार्यालय ने एक नोटिस जारी कर संगठनों के प्रतिनिधियों से जनरल बॉडी मीटिंग के लिए सर्वसम्मति से नाम तय करने के लिए कहा था. पहले छात्र आपस में सहमति से निर्णय लेते थे कि जनरल बॉडी मीटिंग कौन आयोजित करेगा. चुनाव आयुक्त के चुनाव के लिए जेएनयू छात्र संघ विश्वविद्यालय स्तर पर बैठक आयोजित करता था.