ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन, हॉकी में बागोलिया टीम चैम्पियन
रायपुर मुकेश शर्मा
उपखंड अधिकारी राजेश सुवालका की अध्यक्षता में ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में आयोजित हुआ।
उपखंड स्तरीय ओलंपिक खेल में रायपुर की 22 ग्राम पंचायतों की 193 टीमो के 2156 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे महिला व पुरुष दोनों वर्ग में बागोलिया की टीम ने बाजी मारी।
पुरुष वर्ग में कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस क्रिकेट तथा शूटिंग बॉल खेल में क्रमशः भीटा, बोरियापुरा, बागोलिया, रायपुर तथा सगरेव की टीमें विजेता रही तथा रायपुर, सगरेव, पीथा का खेड़ा, बागोलिया तथा आशाहोली की टीमें उपविजेता रही।
इसी प्रकार महिला वर्ग में कबड्डी ,वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस क्रिकेट तथा खो -खो के खेल में क्रमशः नाहरी,बोरियापुरा,
बागोलिया, भीटा तथा रायपुर की टीमें विजेता रही तथा क्रमशः देवरिया, नारायणखेड़ा, कोट,बोरियापुरा तथा भींटा की टीमें उपविजेता रही। विजेता टीमो के खिलाड़ियों को पंचायत समिति रायपुर के विकास अधिकारी महेंद्र सिंह ,तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द्र शर्मा ने ट्रॉफी तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये।
ये रहे बेस्ट प्लेयर
खंड स्तर पर आयोजित पुरुष वर्ग के कबड्डी, ,वॉलीबॉल, हॉकी, टेनिस क्रिकेट तथा शूटिंग बॉल में दिनेश नाथ ,भूपेंद्र सिंह, शंकर नाथ, मोहम्मद शरीफ तथा अनिल कुमार को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया तथा महिला वर्ग में कबड्डी खो-खो ,वॉलीबॉल ,
हॉकी तथा टेनिस क्रिकेट में कोमल शर्मा, सुशीला कुमावत, मीनाक्षी ,गंगा कुमावत तथा चंदा गुर्जर को बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया।