ग्रामीण ओलंपिक:- हॉकी फाइनल मे सवाईपुर ने आसोप दी मात, महिला में बड़ला ने जीता फाइनल

ग्रामीण ओलंपिक:- हॉकी फाइनल मे सवाईपुर ने आसोप दी मात, महिला में बड़ला ने जीता फाइनल
X

 सवाईपुर सांवर वैष्णव .  सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित हो रही ब्लॉक राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता के आखिरी दिन फाइनल के 5 मुकाबले खेले गए | मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में हॉकी फाइनल के मुकाबले खेले गए | समापन समारोह के मुख्य अतिथि कोटड़ी पूर्व उपप्रधान मनीष गुर्जर रहे व अध्यक्ष विकास अधिकारी हरिराम रहे | विशिष्ट अतिथि पूर्व उप प्रधान ब्रजराज कृष्ण उपाध्याय, सरपचं महावीर सुवालका, सीबीईओ सत्यनारायण शास्त्री रहे | अतिथियों ने विजेता टीमों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया | जिस दौरान विद्यालय की छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुतियां दी | शारीरिक शिक्षक सूर्यपाल विश्वकर्मा ने बताया कि हॉकी प्रतियोगिता में पहला फाइनल का मुकाबला महिला वर्ग में बड़ला बनाम गेगा का खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें बड़ला की टीम 5-0 से विजय होकर फाइनल का खिताब जीता, बड़ला की तरफ से शीतल शर्मा व कविता कंवर ने दो-दो तथा पूजा तेली ने एक गोल किया | दुसरा फाइनल का पुरुष वर्ग का मुकाबले में मेजबान सवाईपुर बनाम आसोप के बीच खेला गया, जिसमें सवाईपुर की टीम 10-0 से विजय होकर फाइनल का खिताब अपने नाम किया | सवाईपुर की तरफ से शिवराज जाट ने चार, गोविंद गाड़री ने तीन, राधेश्याम उर्फ मेजर ने दो व राधेश्याम जाट ने एक गोल दागा | सवाईपुर की टीम में पिता-पुत्र ने एक साथ हॉकी का मैच खेला | शारीरिक शिक्षक मोहम्मद हुसैन ने बताया कि विद्यालय परिसर में खेलें गए फाइनल मुकाबलों में वॉलीबॉल पुरुष वर्ग मे आकोला व बिशनिया में बिशनिया विजेता रही | महिला वर्ग में आसोप व कोटड़ी के मध्य खेला गया, जिसमें आसोप की टीम विजेता रही | शूटिंग बॉल में पुरुष वर्ग फाइनल कोटड़ी व उदलियास में खेला गया, जिसमें उदलियास की टीम‌ विजेता रही | कबड्डी पुरुष वर्ग में ककरोलिया घाटी बनाम गेहूंली में ककरोलिया घाटी विजेता रही, महिला वर्ग नन्दराय बनाम ककरोलिया घाटी में नन्दराय विजेता रही | टेनिस क्रिकेट पुरुष वर्ग में दातड़ा बड़ा बनाम गेगा का खेड़ा में दातड़ा बड़ा विजेता रही, महिला वर्ग में रेड़वास बनाम आकोला में रेड़वास विजेता बनी| खो-खो महिला वर्ग में दातड़ा बड़ा बनाम उदलियास में दातड़ा बड़ा विजेता रही | बालाजी कृषि सेवा केंद्र सवाईपुर की तरफ से विजेता टीमों को मोमेंटो दिया गया | ग्रामीण ओलंपिक को सफल बनाने में लगे सभी शारीरिक शिक्षकों को भी सम्मानित किया | इस दौरान सरपंच संघ अध्यक्ष सांवरमल धाकड़, बड़लियास थाना प्रभारी शिवचरण, कार्यवाहक प्रधानाचार्य राधेश्याम सुथार, भैरुलाल जाट आदि कई अन्य उपस्थित रहे ||

Next Story