केसर पान मसाला वितरक के तीन प्रतिष्ठानों पर SGST का छापा, 15 से अधिक अफसरों की तीन टीमों की कार्रवाई

केसर पान मसाला वितरक के तीन प्रतिष्ठानों पर SGST का छापा, 15 से अधिक अफसरों की तीन टीमों की कार्रवाई
X

कर चोरी की आशंका में एसजीएसटी एसआईबी की टीमों ने शुक्रवार को केसर पान मसाला वितरक के तीन प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। 15 से ज्यादा अफसरों की टीमों ने नयागंज, बगाही और ट्रांसपोर्टनगर में एक साथ कार्रवाई की। टीमों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। बड़े पैमाने पर स्टाक भी मिला है। देर रात टीमें जांच-पड़ताल करती रहीं।

 

संयुक्त आयुक्त एसआईबी शिविका सिंह की अगुवाई में तीन टीमों ने पान मसाला वितरक के नयांगज स्थित मुख्यालय, बगाही और ट्रांसपोर्टनगर स्थित गोदामों पर छापा मारा। दोपहर में कार्रवाई से यहां पर काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मुख्यालय में अफसरों ने खरीद-बिक्री के दस्तावेजों का मिलान किया। कच्चा माल, पैकिंग मैटीरियल के सप्लाई की जांच-पड़ताल टीमों ने की। बताया गया कि तैयार माल, कच्चा माल के स्टाक में भारी अंतर मिला है। डाटा एनालिसिस के बाद कार्रवाई की गई है। टीमों ने बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए हैं। ई-वे बिल, आईटीसी आदि का मिलान देररात तक अफसर करते रहे।

Next Story