boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

SN वारियर्स ने जीते दो मैच ,सेमी फाइनल होंगे आज

SN वारियर्स ने जीते दो मैच ,सेमी फाइनल होंगे आज

 

 

भीलवाड़ा ।हलचल। शहर के आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउंड पर चल रहे माहेश्वरी यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से आईपीएल की तर्ज पर माहेश्वरी यूथ क्रिकेट लीग 2023 के पांचवे दिन शुक्रवार को प्रातः कालीन में लगातार खेले गए 6 मैच और शाम 6 बजे तक आखरी मैच खेले गये ।। क्रिकेट की लाइव कमेंट्री रोशन देवपुरा द्वारा करी जा रही है ।

 

इस टूर्नामेंट के बारे में जानकारी देते हुआ राघव कोठारी और राकेश शारदा ने बताया की पहला मैच कैलाश राज राइडर्स और SN वारियर्स के मध्य हुआ । इसमे पहले खेलते हुआ कैलाश राज राइडर्स ने 10 ओवर में 9 विकेट पे 81 रन बनाये उसके बाद चैस करते हुआ SN वारियर्स ने 9.2 ओवर में 84 रन बना कर 8 विकेट से जीत हासिल करी । इसमें मैन ऑफ द मैच शशांक लड्ढा रहे।

 

दूसरा मैच आज बहुत ही रोमांचक हुआ जिसका निर्णय सुवर ओवर्स से हुआ जो की फ्रेंड्स फाइटर और दिविशा डेयर डेविल्स के बीच हुआ । इसमे पहले खेलते हुआ दिविशा डेयर डेविल्स 9 विकेट पे 101 रन बनाये । उसके बाद फ्रेंड्स फाइटर ने भी 7 विकेट पर 101 रन बनाये ओर मैच टाई होगया जिसके बाद एंपायर द्वारा 1 सुपर ओवर कराया गया जिसमे फ्रेंड्स फाइटर ने 1 ओवर में 7 रन बनाये और उसके बाद दिविशा डेयर डेविल्स ने 11 रन बना के जीत अपने नाम दर्ज करी ।

इसमे मैन ऑफ द मैच हरिओम नुवाल रहे ।

 

आज का तीसरा मैच जो की सोना टाइटंस और GJ राइजिंग स्टार के बीच खेला गया। जिसमे सोना टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ 8 विकेट पे 107 रन बनाये उसे बाद GJ राइजिंग स्टार ने चैस करते हुआ मात्र 78 पे आल आउट हो गई और सोना टाइटंस ने 29 रन से जीत हासिल की । इस मैच के मैन ऑफ द मैच पुनीत बाहेती रहे जिसने 1 ओवर में 1 रन देकर 3 विकेट लिये ।

 

चौथा मैच कामधेनु स्टील और SN वारियर्स के बीच खेल गया पहले खेलते हुआ कामधेनु स्टील ने 6 विकेट पे 87 रन बनाये चैस करते हुआ SN वारियर्स ने 9.4 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल करी । इस मैच के मैन ऑफ द मैच राहुल शारदा रहे जिसने 17 बोल पे 30 रन बनाये और 2 विकेट भी लिये ।

 

आज का पांचवा मैच कड़ी दुप के बीच खेला गया जिसमे फोन जोन स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुआ 4 विकेट पे 104 रन बनाये और सीमेंट सुपर किंग्स को 105 का लक्ष्य दिया । लक्ष्य को हासिल करने उत्तरी सीमेंट सुपर किंग्स 95 रन पे आल आउट हो गई । इस मैच के मैन ऑफ द मैच रौनक धूत रहे जिन्होंने 34 बोल पे 70 रन बनाये और 5 रन देकर 3 विकेट भी लिये ।

 

आज का अंतिम मैच कमला रॉयल्स और दिविशा डेयर डेविल्स के बीच खेल गया 

जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुआ कमला रॉयल्स ने 7 विकेट पे 93 रन बनाये और चैस करते हुआ दिविशा डेयर डेविल्स ने 8 विकेट पर 61 रन बनाये और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मैन ऑफ द मैच विपुल आगल रहे जिन्होंने 22 बॉल पे 30 रन बनाये ।

 

इन्होंने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में आज मुख्य प्रायोजक और सहयोगकर्ता को बुलाया गया। जिसमे केसर एवेन्यू के मनीष शाह कमल सोनी,यश सिंघवी, कैलाश सोनी, कैलाश राज राइडर के प्रदीप पलोड़, कामधेनु स्टील के सुमित नाराणीवाल, सीमेंट सुपर किंग्स के आशीष बाल्दी, फ्रेंड्स फाइटर के रवि डाड, SN वारियर्स के सचिन काबरा और नितिन काबरा,कमला राइडर्स के गौरव दरक, फोन जोन के अर्पित कोठारी, GJ राइजिंग स्टार्स के प्रखर नुवाल, दिविशा डेयर डेविल्स के राहुल खटोड़,सोना टाइटंस के हर्षिल नुवाल, राकेश शारदा, पार्षद विजय लढ़ा, राघव कोठारी, प्रतीक पटवारी, अर्चित तोतला, लाला राठी व अन्य गणमान्य समाज बंदु मौजूद थे ।। जिन्होंने खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर हौसला बढ़ाया।

 

कल शाम 6 बजे खेले जायेगे सेमी फाइनल मैच मोदी ग्राउंड पर और 15-15 ओवर के होंगे मैच ।