एसपी ने किया पारोली थाने का निरीक्षण, बेहतर पुलिसिंग के दिए निर्देश

पारोली। शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवट ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार पारोली थाने पहुंचे। नवनियुक्त एसपी के पारोली थाने में पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस ने जवानों को रिवॉर्ड देने की बात कही।
इसके बाद एसपी ने पूरे पुलिस थाना का निरीक्षण किया। एसपी ने पुलिस जवानों को बेहतर पुलिसिंग के लिए विशेष निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मालखाना, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, रिकॉर्ड आदि का निरीक्षण कर थाना अधिकारी भंवरलाल मीणा को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी ने कहा पुलिस थाने में आने वाले फरियादी की शिकायत को गंभीरता से सुना जाए तथा उसका समय से निस्तारण किया जाए। इसके अलावा पुलिस थाने में आने वाले किसी भी फरियादी को कोई भी परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाए। साथ ही उन्होंने पुलिस थाने में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस जवानों को आमजन से आपसी समन्वय स्थापित करने सहित कई दिशा निर्देश दिए।