टैंकर से टकराई एसयूवी, चार महिलाओं समेत 12 की मौत

X
By - Bhilwara Halchal |26 Oct 2023 6:35 AM
कर्नाटक में चिकबलपुर के नेशनल हाईवे 44 में ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के पास एक एसयूवी और टैंकर के बीच टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई। एसयूवी बागेपल्ली से चिक्काबल्लापुर की ओर जा रही थी, तभी वाहन चालक ने खड़े टैंकर में टक्कर मार दी।
मरने वाले 12 यात्रियों में चार महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं इस हाजसे में एक यात्री बुरी तरह से घायल भी हुआ है। फिलहाल उसका इलाज पास के अस्पताल में जारी।
Next Story