तहसीलदार व चालक से धक्का-मुक्की कर बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां छुड़ाने का आरोपित सांवर गुर्जर गिरफ्तार

तहसीलदार व चालक से धक्का-मुक्की कर बजरी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां छुड़ाने का आरोपित सांवर गुर्जर गिरफ्तार

भीलवाड़ा हलचल। जहाजपुर तहसीलदार व उनके चालक के साथ रघुनाथपुरा में धक्का-मुक्की व पथराव कर बजरी की ट्रैक्टर-ट्रॉलियां छुडाने के मामले में मुख्य आरोपित सांवर गुर्जर को पंडेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मामले में चार महिलाओं सहित सात लोगों की पुलिस को तलाश है।
पंडेर थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने हलचल को बताया कि जहाजपुर तहसीलदार मुकुंद सिंह शेखावत ने एक दिन पहले पंडेर थाने में दी कि रघुनाथपुरा में कुछ दिन पूर्व वृद्धा की मौत हो गई थी। उसके घर बैठक में कोरोना को लेकर जारी रेड अनुशासन पखवाड़े की गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए भीड़ हो रही थी। इस सूचना पर मौके पर गए। हालांकि उस वक्त वहां भीड़ नहीं थी। गांव से निकलने के रास्ते में उस मकान से कुछ दूर बजरी से भरे 5 ट्रैक्टर खड़े थे। इन्हें देख गाड़ी घुमाई थी कि बजरी दोहन और परिवहन से जुड़े लोगों ने घेर लिया। वाहन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। धक्का-मुक्की की। इस घटना को लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की। पुलिस ने इस मामले में मंगलवार को रघुनाथपुरा निवासी सांवर पुत्र महावीर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि सांवर, इस मामले में मुख्य आरोपित है। इसी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर बजरी भरे ट्रैक्टर छुड़ाये और धक्का-मुक्की की। चौधरी ने बताया कि मामले में चार महिलाओं व तीन पुरुषों की गिरफ्तारी होनी है।

Read MoreRead Less
Next Story