साध्वी जयश्री का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश
चितौड़गढ़। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संस्थान के तत्वाधान में आयोजित होने वाले चातुर्मास के लिए साध्वी जयश्री, राजश्री, समीक्षाश्री का महेश नगर से खातर महल में मंगल प्रवेश मंगलवार को प्रारंभ हुआ। मंगल प्रवेश यात्रा महेश नगर से मीरानगर स्थानक, अहिंसा सर्कल, कलेक्ट्रेट चौराहा, गंभीरी नदी, गोल प्याऊ चौराहा, गांधी चौक होते हुए खातर महल पहुंच कर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई। मंगल प्रवेश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाएं परंपरागत परिधान में जैन दिवाकर उपरनो के साथ उत्साह से सम्मिलित हुए। धर्म सभा में महासती जयश्री म सा ने अपने प्रवचन में इस चातुर्मास को चित्तौड़गढ़ में अब तक हुए उनके तीन चातुर्मासो का चौथा पाया बताते हुए कहा कि जिस तरह हर मजबूत स्तंभ का चौथा पाया होने पर उसकी मजबूती स्थापित होती है, उसी प्रकार इस चातुर्मास से धर्म प्रभावना सुस्थापित होगी और उन्होंने विश्वास जताया कि श्रावक श्राविकाओं के पूर्ण सहयोग और धर्मभाव से ये चातुर्मास शिखरता, मजबूती प्रदान करने वाला और डायमंड चातुर्मास होगा। प्रचार प्रसार सचिव सुधीर जैन ने स्वागत कर साध्वी मंडल का विस्तृत परिचय दिया। स्वागत उद्बोधन अशोक नाहर, नरेंद्र खेरोदिया, चंद्रसिंह कोठारी, ऋषभ लाल सुराणा, वल्लभ बोहरा, हस्तीमल चंडालिया, छोटू लाल सुराणा, चांदमल बोकडिया, शांतिलाल मारू, संगीता जारोली, नीता बाबेल, लाड़जी मेहता, अभय सुराना, बालचंद छाजेड़, आनंद सालेचा, राजेंद्र कुमार तरावत, सूर्य प्रकाश, पवन मेहता, राकेश कोठारी, विजय लोढ़ा सहित अन्य ने स्वागत कियां। 29 जून को खातर महल में प्रातः 11 से 12 बजे तक सभी जीवों की शांति के लिये सामुहिक आयंबिल और सामूहिक नवकार मंत्र जाप किया जाएगा। प्रवचन 2 जुलाई से नियमित रूप से प्रातः 9 से 10 बजे तक खातर महल में होंगे।