सागर हत्याकांड- किसी के गले नहीं उतर रहा धोलू ने जो बताया हत्या का कारण

सागर हत्याकांड- किसी के गले नहीं उतर रहा धोलू ने जो बताया हत्या का कारण
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। सलावटिया में समदानी गेस्ट हाउस में संचालक सागर समदानी की हत्या का जो कारण आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कबूला, वह किसी के गले नहीं उतर रहा। आमजन के साथ ही पुलिस खुद असमंजस में है कि छोटी-मोटी मारपीट का बदला इतना खौफनाक मर्डर के रूप में नहीं हो सकता। हत्या के पीछे कोई और कारण हो सकता है। उधर, पुलिस का कहना है कि आरोपित बहूत शातिर है। हो सकता है वह पुलिस को गुमराह कर रहा हो। ऐसे में गहन पूछताछ के लिए  आरोपित धोलू को रिमांड पर लिया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सलावटिया निवासी राजकुमार समदानी का बेटा सागर कस्बे में ही स्थित उनका समदानी गेस्ट हाउस रात में संभालता था, जबकि दिन में गेस्ट हाउस की कमान बड़े बेटे के हाथ में रहती थी। गुरुवार की रात सागर की गेस्ट हाउस में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। कातिल, गेस्ट हाउस से कत्ल के सबूत मिटाने के इरादे से सीसी टीवी का डीवीआर व सागर का मोबाइल भी साथ ले गया। कत्ल से पहले सागर के साथ समदानी का ही किरायेदार धोलू देखा गया था, जो वारदात के बाद से फरार था। ऐसे में वह शक के दायरे में आ गया। पुलिस ने उसे ढूंढ निकाला और रविवार को उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि सागर की हत्या उसने पुरानी मारपीट को लेकर रंजिश के चलते की। हत्या का आरोपित  धोलू उर्फ  र ामेश्वर उर्फ  भोलु 30 पुत्र जागरिया उर्फ  जंगलिया जाटव धौलपुर जिले के पोहाई गांव का निवासी है। उधर, आरोपित धोलू ने पुलिस पूछताछ में पुरानी मारपीट की रंजिश को लेकर हत्या करने के जो बयान दिये, वह आमजन तो क्या पुलिस के भी गले नहीं उतर रहे। कहा जा रहा है कि पुरानी मारपीट को लेकर कोई भी व्यक्ति इतनी इतने नृशंस तरीके से हत्या नहीं कर सकता। लोगों का कहना है कि अगर सागर के और आरोपित के बीच अगर झगड़ा हुआ भी तो आरोपित ने झगड़े के कारण का खुलासा क्यूं नहीं किया। वह, झगड़े के बाद भी उन्हीं के यहां किराये से क्यूं रह रहा था।  इसे लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपित धोलू काफी शातिर है। हो सकता हो, वो हत्या का कारण सही नहीं बता रहा हो। उससे हत्या के कारणों को लेकर सभी एंगल्स से गहन पूछताछ की जायेगी। पूछताछ व बरामदगी के लिये आरोपित धोलू को आज पुलिस रिमांड पर लिया गया है।  

Next Story