श्रृद्धा व उत्साह के साथ मनाया सगस जी का जन्मोत्सव

श्रृद्धा व उत्साह के साथ मनाया सगस जी का जन्मोत्सव
X


चित्तौड़गढ़। श्री श्री 1008 सगस जी महाराज धनेत कला का जन्मोंत्सव शुक्रवार को पूरी श्रृद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें मन्दिर की विशेष सजावट के साथ ही प्रातः काल सभी चिकित्सालयों में मरीजो को फल वितरत किये गए। जगदीश वैष्णव, हीरा लाल राव, सुरेश गहलोत, सत्यनारायण, नारायण, उस्मान, दुर्गेश, भगवती लाल एवं अन्य कलाकारो द्वारा भजनों की प्रस्तुतिया दी गयी। कार्यक्रम का संचालन कैलाश चन्द्रशर्मा ने किया। मन्दिर मे भक्तो की बहुत अधिक भीड रही। इस अवसर पर विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, प्रधान देवेन्द्र कंवर ने भी दर्शन किये।   विशेष आरती के बाद श्रदालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर सदर थाना से सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। 
 

Next Story