सहाड़ा विधायक पितलिया ने निकाली रायपुर मंडल में धन्यवाद यात्रा

रायपुर (विशाल वैष्णव) भाजपा मंडल रायपुर की ओर से मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह जोगरास के नेत्रत्त्व में सहाड़ा नव निर्वाचित विधायक लादू लाल पितलिया की धन्यवाद यात्रा निकाली जा रही धन्यवाद यात्रा शुक्रवार को नाहरी पंचायत से प्रारंभ हुई जो आशाहोली, बोरियापुरा, नारायण खेड़ा के लगभग 20 गावो में निकाली गई। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक लादू लाल पितलिया का माला पहनाकर स्वागत किया। लोगों ने डीजे ढोल की थाप पर जुलूस निकाला। विधायक पितलिया ने कहा कि सहाड़ा की जनता ने मत और समर्थन देकर भारी मतों से जीत दिलाई, कहा कि यह मेरी जीत नहीं है, जनता की जीत है सहाड़ा की जनता ने एक संदेश दिया है कि सहाड़ा में जो काम करेगा वही सहाड़ा का विधायक होगा सनातन धर्म एवम गांव ढाणी के अंतिम छोर में बैठे गरीब के विकास के लिए जो कार्य मोदी सरकार में हुआ है, वही आने वाले पांच साल में इससे भी ज्यादा काम होगा। धन्यवाद यात्रा में लोगो को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा ने लोगों को प्रधानमंत्री की उपलब्धियां के बारे में जानकारी दी गई मेवाड़ा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा संचालित कई योजनाएं हैं जिसका लाभ लोगों को मिल रही उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित पीएम उज्जवला योजना पीएम आवास योजना, गरीब कल्याण योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर लोग आत्मनिर्भर हो रहे है। उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगी जिसमें प्रत्येक बूथ स्तर पर कार्यक्रम किए जाएंगे , मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह जोगरास ने प्रत्येक पंचायत पर लोगो से अपील की है की आने वाले लोकसभा चुनाव में कमल के फूल पर वोट देना है जिससे मोदी जी का हाथ मजबूत होगा और हमारे यहां कड़ी से कड़ी जुड़ जायेगी जिससे विकास की गंगा बहेगी इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशान्त मेवाड़ा,विधायक लादू लाल पितलिया, जिला प्रमुख बरजी बाई,मंडल अध्यक्ष रघुवीर सिंह जोगरास, आशाहोली सरपंच देवी लाल जाट, सत्यनारायण जाट, रोशन लाल सालवी, सहित सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।