जिला स्तरीय जूडो में सहनवा के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी

X
By - Bhilwara Halchal |14 Sept 2023 11:27 AM
चित्तौडगढ़। सहनवा के छात्र छात्राओं ने मारी बाजी 67वीं जिला स्तरीय जूडो खेलकुद प्रतियोगिता राउमावि सिंहाला के आयोजित हुई जिसको राउमावि सहनवा के छात्र छात्राओं ने विभिन्न भार वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पूजा सालवी, खुशी जाट मोहित सिंह का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
सीमा जोशी ने बताया कि प्रथम स्थान पर मोहित, पुजा, खुशी, द्वितीय स्थान पर शारा, ज्योति, मुकेश, दिलकुश, सुरेन्द्र, अरुण, आकाश व तृतीय स्थान पर अनिल अरबाज गुन्जन, पायल बुलबुल, रविना, रितु रहे। दी। प्रधानाचार्य समस्त स्टाफ द्वारा खिलाड़ीयों का स्वागत किया गया। स्वागत अभिनंदन करने में राजीव गांधी बिग्रेड जिला अध्यक्ष रतन जाट, देवीलाल चर्तुभुज, ऊँकार, विलास आदि ने अभिनन्दन किया। 19 वर्ष छात्र व छात्रा वर्ग ने चेम्पियनशिप प्राप्त की।
Next Story