फुटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल बना विजेता

फुटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल बना विजेता
X


चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चंद्रपुर, महाराष्ट्र में आयोजित की गई पश्चिम क्षेत्रीय अंतर सैनिक स्कूल फुटबॉल प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ विजेता रहा। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में भारत के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित कुल 9 सैनिक स्कूल्स के कैडेट्स ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 2 वर्ग अंडर-14 एवं अंडर-17 में खिलाड़ियों ने अपने खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल की दो टीमों अंडर-14 एवं अंडर-17 के कुल 32 खिलाड़ियों ने टीम प्रभारी चंद्रप्रकाश एवं पीटीआई जालम सिंह के नेतृत्व में भाग लिया। जिसमें सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की अंडर-14 टीम विजेता रही। सैनिक स्कूल चंद्रपुर एवं चित्तौड़गढ़ के बीच हुए फाइनल मुकाबले में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम सैनिक स्कूल चंद्रपुर को 4-2 से पराजित कर विजेता बनी। मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य सैनिक स्कूल चंद्रपुर कमांडर देवाशीष जेना ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की तथा बेस्ट गोलकीपर के रूप में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के कैडेट निखिल डबास को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की अंडर-14 फुटबॉल टीम सैनिक स्कूल गोलपाड़ा में 11 से 15 जुलाई तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक ने कैडेट्स की इस सफलता पर बधाई दी।   
 

Next Story