संत रविदास संतो में सबसे बड़े संत थे:- रामेश्वर लाल बैरवा

संत रविदास संतो में सबसे बड़े संत थे:- रामेश्वर लाल बैरवा
X

मोड का निंबाहेड़ा जरना महादेव मंदिर के पास बैरवा समाज की धर्मशाला में संत रविदास जयंती का आयोजन रखा गया । समाज के जिसमें सभी लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संत रविदास  महाराज माला व पुस्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष भैरूलाल बैरवा ने किया। मांडल के जगदीश बेरवा ने समाज को शिक्षित करने पर जोर दिया ।वहीं संस्था के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा मांडल ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज के विचारों पर चलना चाहिए। समाज को राजनीति की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी चाहिए। क्योंकि सरकार राज की वह मास्टर चाबी है। इसके सारे ताले उसी से खोले जा सकते हैं । बहुत से गावों में हमारे दूल्हे को घोड़ी से उतर दिया जाता है ।ऐसा अगर होता है तो संस्था को तुरंत सूचित करें। संस्था संविधान के अनुसार चलकर उसका निवारण करेगी । और हक अधिकार दिलाएगी।समाज के सभी सदस्यों से यह अपील की गई। कि हर मकान के बाहर अपना नाम ,पिता का नाम, और जाति लिखने का संदेश दिया गया । आने वाले चुनावों में जो भी राजनीतिक पार्टी हमारे समाज को सपोर्ट करेगी, समाज उसी के पक्ष में, समाज के हित में उसका सपोर्ट करेगा। इस कार्यक्रम में बाबूलाल बैरवा, गीता देवी बेरवा, प्रोफेसर श्यामसुंदर बेरवा ,ओमप्रकाश बैरवा, पन्नालाल बेरवा ,भूरालाल बेरवा ,नारायण लाल बेरवा, भेरुलाल  बेरवा ,रामनिवास बेरवा ।आदि सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया..l

Next Story