सूरज बड़ाजात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी’ में काम करेंगे सलमान खान !
X
By - Bhilwara Halchal |13 March 2023 7:14 PM IST
मुंबई, (halchal news ) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान फिल्म निर्देशक सूरज बड़ाजात्या की फिल्म ‘प्रेम की शादी ’ में काम करते नजर आ सकते हैं
सलमान खान ने सूरज बड़ाजात्या के साथ मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, हम साथ साथ हैं और प्रेम रतन धन पायो जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। चर्चा है कि सलमान खान जल्द ही सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' में काम करते नजर आ सकते है। फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू हो सकती है।
बताया जा रहा है कि सूरज बड़जात्या 'प्रेम की शादी' की स्टोरी पर लगभग काम पूरा कर चुके हैं।सूरज इस कहानी पर लम्बे वक्त से काम कर रहे हैं।' सूरज बड़जात्या प्रेम की शादी को अगले साल दिवाली पर रिलीज करेंगे।
Next Story