सलमान खान का TV रिएलिटी शो BIG BOSS-16, जानें कौन है वो खुशनसीब
साल 2022 में टीवी के परदे पर कई शो दस्तक देने के लिए तैयार हैं. इन सभी शोज में से एक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) का रिएलिटी शो 'बिग बॉस' भी है, जिसका 16वां जल्द ही शुरू होने जा रहा है. बिग बॉ- 16 को दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. शो में हिस्सा लेने के लिए कई सेलेब्स के नाम अब तक सामने आ चुके हैं. इन सेलेब्स में एक भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय सिंगर निशा पांडे (Nisha Pandey) भी है.
शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएगी निशा पांडे
जानकारी के अनुसार भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस निशा पांडे को कथित तौर पर सलमान खान के चर्चित रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में हिस्सा लेने के लिए संपर्क किया गया है. बता दें कि निशा भोजपुरी इंडस्ट्री की टैलेंटेड सिंगर्स में से एक हैं. बिग बॉश शो मेकर्स को यकीन हैं वो शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगी. एक्ट्रेस के साथ हुई वर्चुअली मीटिंग में उन्होंने सभी राउंड्स को क्लियर कर लिया है. मेकर्स जल्द ही ने उन्हें बिहार से मुंबई आगे की चीजें फाइनल करने के लिए बुला सकते हैं. यही नहीं अगर सबकुछ सही रहा तो, जल्द ही भोजपुरी कि यह सिंगर बिग बॉश में नजर आएंगी.
'रजाऊ पतर हो जाईबा' गाने से हुईं थी मशहूर'
बता दें कि निशा पांडे ने भोजपुरी सिनेमा के लिए कई गाने गाए हैं. जबकि निशा को 'रजाऊ पतर हो जाईबा' गाने से नाम मिला. बीते कुछ माह पहले निशा ने यूपी में अखिलेश का झंडा लहरायेगा जैसे चुनावी गीत भी गाया था. इस गाने के रिलीज होने के बाद निशा पांडे ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. बता दें भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और अक्षरा सिंह पहले ही 'बिग बॉस 16' के ऑफर को ठुकरा चुकी हैं.
भोजपुरी के ये स्टार बिग बॉस शो में आ चुकें है नजर
गौरतलब है कि 'बिग बॉस' टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक के रूप में जाना जाता है. इसे भारतीय दर्शक खूब पसंद करते हैं. इस शो के हर सीजन का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, अब बिग बॉस का नया सीजन एक बार फिर से टीवी पर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. जिसमें लगभग सभी सेलेब्स का नाम फाइनल हो चुका है. भोजपुरी की बात करें तो इस शो में रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, खेसारी लाल यादव, संभावना सेठ, श्वेता तिवारी और मोनलिसा जैसी स्टार नजर आ चुकी हैं.