नये सुर ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सालवी ने किया कविता पाठ

नये सुर ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सालवी ने किया कविता पाठ
X

गंगरार नये सुर ऑनलाइन कवि सम्मेलन में सालवी ने किया कविता पाठ,नये सुर मंच के संस्थापक प्रमोद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नये सुर मंच द्वारा देश के रचनाकार, साहित्यकार एवं कवियों को एक मंच प्रदान करने का कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम को  देश व विदेश के कई कवियों व श्रोताओं ने ऑनलाइन सुना व इसकी प्रशंसा की,कार्यक्रम का शुभारंभ कवि रामाकांत सहल छावसरी झुंझुनू राजस्थान ने मात शारदे ऐसा वर दे मैं नित नित तेरे गुण गाऊं, मां शारदे की वंदना किया। तत्पश्चात प्रदीप सहाय बेदार शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश ने बहुत दिन हो गए हमे आंसू बहाए गजल प्रस्तुत की, ठाकुर कुमार सालवी गंगरार चितौड़गढ़ ने जननी जन्म भूमि कर्मभूमि को प्रणाम करता हूं हे मातृभूमि तेरी वंदना ह करता हूं, एवं साजन गजब करे गीत व वो कविता प्रस्तुत की,लाला राम फौजदार डीग भरतपुर ने देश भक्ति से ओत प्रोत काव्य पाठ किया।कौशल किशोर पटना बिहार ने तुझको देखा तो चंदा भी सरमाय, गीत पढ़ा । कवि प्रमोद तिवारी ने नए तराने छोड़कर तुम्हें सुनाए गीत तो कार्यक्रम का संचालन कवियत्री उषा शर्मा दिल्ली ने किया साथ ही कविता गीत प्रस्तुत किए।
नये सुर मंच के संरक्षक गिरधारी खंडेलवाल, अध्यक्ष निशा गुप्ता नयन, बिट्टू जैन उपाध्यक्ष, ऋषि श्रीवास्तव निदा संचालिका, आयुषी गुप्ता सह संचालिका ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Next Story