संघर्ष सेवा समिति ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

संघर्ष सेवा समिति ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन
X

  पुर BHN.  उपनगर पुर संघर्ष सेवा समिति पुर द्वारा आज बीगोद आए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पुर की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष छोटू लाल अटारिया के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई कि ब्लास्टिंग से और के मकानों वह अन्य धार्मिक व राजकीय भवनों  को नुकसान पहुंचा था जिस पर मुख्यमंत्री  द्वारा दौरा कर प्रशासन को आदेश दिए गए थे कि नुकसान की भरपाई हेतु भूखंड आवंटित किए जाने तथा धार्मिक व राजकीय भवनों का पुनर्निर्माण करवाया जावे लेकिन आज दिन तक प्रशासन द्वारा कुछ भी नहीं किया जाकर जो मुकंदपुर के लोगों को आवंटित किए थे उनमें से भी नया पुर योजना में स्टे के चलते लोगों को भूखंड नहीं मिल पाए 41 जर्जर हालत वाले मकानों वालों को भी भूखंड नहीं मिल पाए कतर राजकीय विद्यालय में राजकीय अस्पताल की हालत भी काफी जर्जर होने पर भी अभी तक उसका निर्माण नहीं करवाया गया जिससे पुर वासियों में भारी आक्रोश व्याप्त  है अतः जल्द से जल्द पुर वालों की मांग  पर ध्यान दिया जा कर मांगों को पूरा किया जावे तथा शेष रहे मकानों का भी सर्वे करवाकर उन्हें भी भूखंड आवंटित किए जावे। नहीं तो पुर की जनता को सरकार के प्रति असंतोष की भावना उत्पन्न होकर एक बड़े आंदोलन की ओर अग्रसर होना पड़ेगा।ज्ञापन देते समय रोशन महात्मा योगेश सोनी  मुकेश नाराणीवाल सहित अन्य उपस्थित थे ।

Next Story