बबराना में किया सेनिटाइज

बबराना में किया सेनिटाइज
X

बबराना / बनेड़ा /ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बनेड़ा तहसील के ग्राम बबराणा में सोहनी देवी सुवालका ने पहल करते हुए ग्राम को सेनिटाइज किया । युवा समाजसेवी राजेंद्र सुवालका ने बताया कि कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए ग्राम पंचायत के हर आदमी को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए हमारी टीम ने यह छोटा सा कदम उठाया है जिससे कि ग्राम पंचायत के सभी व्यक्ति स्वस्थ और स्वच्छ रहें और कोरोनो जैसी महामारी से लड़कर अपने आप को सुरक्षित रखें यही सोच के साथ पूरी पंचायत को सैनिटाइजर किया गया ग्राम पंचायत बबराणा के अलावा लापिया, आमली, ढाणी, गोपालपुरा,माली खेडा आदि गांव का सैनिटाइजर किया गया जिसमे सुरेंद्र शक्तावत, कैलाश सिहं भाटी , शंकर जाट , हरदयाल सिंह शक्तावत, दिनेश सेन, मदन सिंह , महेंद्र रेबारी , पूसा लाल जाट , लक्ष्मण गाडरी, शब्बीर मोहम्मद , गणपत सिंह , लक्ष्मण सिंह , छोटू सिंह , किशन रैबारी , वार्ड पंच राजू रैबारी, छोटू माली , घीसू माली , कालू माली , रतन जाट, नारायण बलाई , कन्हैया ढोली सहित सभी ग्राम पंचायत वासियों ने सहयोग किया ।

Next Story