हेरा फेरी 4 में हुई संजय दत्त की एंट्री

हेरा फेरी 4 में हुई संजय दत्त की एंट्री
X

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) स्टारर 'हेरा फेरी 4'(Hera Pheri 4) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की एंट्री हो गई है। कम से कम रिपोर्ट्स का दावा तो यही है। बताया जा रहा है कि संजय दत्त फिल्म में निगेटिव किरदार निभाते नजर आएंगे। एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि संजय दत्त ने फिल्म साइन कर ली है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में संजू का किरदार विलेन का होगा। उनका किरदार अंधा और कुछ अजीब होगा। माना जा रहा है कि उनकी एंट्री से हेरा फेरी फ्रेंचाइजी में पागलपन बढ़ने की पूरी उम्मीद है।

इस वजह से संजू को किया गया कास्ट

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से आगे लिखा है, "संजय दत्त कॉमेडी में शानदार हैं और 'हेरा फेरी' के मेकर्स को लग्गता है कि विलेन के रोल के लिए वे एकदम सही इंसान हैं। उनकी कास्टिंग से फिल्म की ब्रांड वैल्यू बढ़ेगी। 'हेरा फेरी' यूनिवर्स से उनका जुड़ना बेहद एक्साइटिंग होगा और दर्शकों को राजू (अक्षय कुमार), श्याम (सुनील शेट्टी) और बाबूराव गणपत राव आप्टे (परेश रावल) के साथ उनकी भिड़ंत देखना वाकई दिलचस्प अनुभव होगा।"

अरशद वारसी के नाम पर लग रहे कयास

ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म में अरशद वारसी को कास्ट किया गया है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अगर संजय दत्त के साथ अरशद वारसी की एंट्री भी फिल्म में होती है तो वाकई इसे देखना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है। क्योंकि दोनों की केमिस्ट्री दर्शक 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' और 'लगे रहो मुन्नाभाई' में देख चुके हैं।

Hera Pheri 4 Akshay Kumar

फिल्म का डायरेक्टर, टाइटल भी बदला

बात 'हेरा फेरी' फ्रेंचाइजी की करें तो हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि अक्षय कुमार ने ना केवल फिल्म में वापसी कर ली है, बल्कि उन्होंने सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ मिलकर इसके प्रोमो की शूटिंग कर चुके हैं। दूसरी ओर जहां पहले कहा जा रहा था कि अनीस बज्मी इस फिल्म को निर्देशित करेंगे तो वहीं ताजा चर्चा यह है कि इस फिल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का टाइटल भी 'हेरा फेरी 3' की बजाय 'हेरा फेरी 4' रखा गया है।

Next Story