boltBREAKING NEWS

संत समाज करेगा सीएम योगी का सम्मान, करेगा गोटा भेंट

संत समाज करेगा सीएम योगी का सम्मान, करेगा गोटा भेंट

भीलवाड़ा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मंगलवार को भीलवाड़ा आगमन के दौरान शहर के प्रमुख संतों द्वारा सम्मान किया जाएगा। श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी, निंबार्क आश्रम के महंत मोहनशरण, हाथीभाटा के महंत संतदास महाराज, ट्रांसपोर्ट मार्केट स्थित हनुमंत धाम के महंत रामायणी दास, टेकड़ी के बालाजी के महंत बनवारी शरण काठिया बाबा आदि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का भाजपा कार्यालय के निकट आयोजित समारोह के दौरान सम्मान करेंगे। उन्हें बालाजी का गोटा भेंट किया जाएगा।