पुत्री के जन्मदिन पर किया कल्प वृक्ष के पौधे का रोपण

पुत्री के जन्मदिन पर किया कल्प वृक्ष के पौधे का रोपण
X

निम्बाहेड़ा। समाजसेवी शिवलाल भराडिया की पौत्री तथा पर्यावरण प्रेमी अखिलेश भराडिया की पुत्री स्वयंप्रभा भराडिया के जन्मदिन के अवसर पर कल्प वृक्ष का रोपण किया गया। इसके साथ ही भराडिया परिवार ने बडौली माधोसिंह मार्ग स्थित श्री जैन दिवाकर कमल गौ शाला पर गायों को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की।
नगर की आदर्श कॉलोनी स्थित श्री हनुमान मंदिर परिसर में पुजारी कन्हैयालाल वैष्णव ने विधिवत पूजा अर्चना की। ततपश्चात ख्यालीलाल सोमानी, मनोहर भराड़िया, राजेंद्र लाल भराड़िया, अरविंद मूंदड़ा, शिवलाल भराड़िया, अनिल सोमानी, लोकेश लड्डा, राजेश कालिया, अखिलेश भराडिया सहित परिजनों एवं शुभचिंतकों की उपस्थिति में कल्प वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्वयंप्रभा भराडिया को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Next Story