स्टेज पर डांस करते-करते पीठ के बल गिरीं सपना चौधरी
हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनका हर छोटे से छोटे मूव पर सबकी नजर बनी रहती है। दूर-दूर से लोग उनके स्टेज शोज देखने पहुंचते हैं। सपना के म्यूजिक वीडियोज और स्टेज शोज पूरे भारत की जनता को खूब पसंद आते हैं। सपना चौधरी का नाम सुनते ही लोगों में अजीब सी एनर्जी आ जाती है और यह सब सपना के ठुमकों का कमाल है। सपना आए दिन अपने नए गाने रिलीज करती रहती हैं। इन दिनों उनका एक पुराना स्टेज शो का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। सपना की खासियत ही यही है उनके नए पुराने सारे वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा देते हैं और ऐसा ही कुछ उनका यह वीडियो भी कर रहा है।
यूट्यूब पर वायरल होते इस वीडियो में हमेशा की तरह सपना अपने ठुमकों से सभी का दिल धड़का रही हैं। हल्के हरे रंग का सूट पहने स्टेज पर डांस करते हुए सपना काफी खूबसूरत लग रही हैं। हरियाणवी गाने पर सपना को ठुमके लगाते देखने के लिए हजारों की भीड़ पहुंचीं है और वह लगातार सपना को प्रोत्साहित कर रहे हैं। ऐसा करने के लिए बहुत से लोगों ने स्टेज पर चढ़कर सपना के ऊपर पैसों की बारिश कर रहे हैं।
स्टेज पर हरियाणवी गाने पर सपना का डांस देखने के साथ ही एक और चीज ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। दरअसल, डांस करते समय सपना ऊप्स मोमेंट का शिकार हो जाती हैं। जी हां, सपना डांस करते-करते एक स्टेप करने के दौरान स्टेज पर बहुत जोर से गिर जाती हैं, जिसे देख वहां सभी गंद रह जाते हैं। सपना चौधरी का बैलेंस बिगड़ जाता है और उन्हें गिरते देख वहां मौजूद उनके फैंस चिल्लाना शुरू कर देते हैं। लेकिन सपना तुरंत खड़ी हो जाती हैं और फिर डांस करना शुरू कर देती हैं।।
सपना चौधरी के इस वायरल होते स्टेज वीडियो साल 2017 का है। सपना के इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में भी सपना चौधरी ने अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया।