बड़ीसादड़ी में लगेगा सरस डेयरी का पार्लर
चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी में आयोजित राम रावण मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डेयरी अध्यक्ष ब्रदीलाल जाट जगपुरा थे, अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने की। विशिष्ठ अतिथि डूंगला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीलाल अहीर, डायरेक्टर डेयरी भरत आंजना, मंडल अध्यक्ष डूंगला संग्राम सिंह, मण्डल अध्यक्ष मंगलवाड़ गोवर्धन पाटीदार, मंडल अध्यक्ष चिकारड़ा रतन जाट, मंडल अध्यक्ष असावरा जसराज कुमावत, मंडल अध्यक्ष बारबरदाल लालचंद गुर्जर, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष उत्सव भाणावत, हरीश धाकड़, पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह, रामेश्वर गुर्जर, सुरेश पाटीदार, प्रभु आंजना, भैरू अहीर, नगर पालिका चेयरमेन विनोद कंठालिया, पूर्व चैयरमेन दिलीप चौधरी सहित अन्य अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा ने बड़ीसादड़ी में सरस पार्लर लगाने की घोषणा की जिस पर चेयरमेन विनोद कंठालिया ने सरस पार्लर के लिये नगर पालिका द्वारा जमीन देने की घोषणा की।