सरस खेल महोत्सव का आगाज, प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी दिखा रहे दमखम
चितौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा आयोजित सरस खेल महोत्सव का आगाज बड़ीसादड़ी में वर्ल्ड चौम्पियन बॉक्सर भीम अवॉर्डी 24 नेशनल गोल्ड विजेता स्वीटी बुरा ने ध्वजारोहण कर शुभारंभ की घोषणा की। डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट जगपुरा व अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय कर उन्हें टीम भावना के साथ खेल को खेलने एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। जगपुरा ने बताया कि कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग बॉल मैचों का आयोजन शाम 5 से लेकर 12बजे तक किया जा रहा है। सरस खेल महोत्सव को लेकर खिलाड़ियों में भारी उत्साह रहा, लगभग सभी रजिस्टर्ड टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे। खिलाड़ियों को सरस डेयरी की तरफ से किट वितरित किए गए और उनके भोजन एवं ठहरने की उचित व्यवस्था की गई। मुख्य निर्णायक शारीरिक शिक्षक उंकार लाल जाट ने बताया कि कबड्डी का उद्घाटन मैच बनाकिया कला व जावदा के बीच हुआ, जिसमें बनाकियां कलां विजेता रही। कबड्डी में 26 मैच प्रथम दिन संपन्न हुए जिसमें उमंड, बलदरखा ,कास्या, कंवरपुरा, करेडिया, हथियाना, आकोला, ऊठेल, आरणी, भागल तुंबडीया, बडवल, रूद, बिलोदा, केवलपुरा, नपावली, आदर्श बनाकिया, बस्सी, भील बस्ती खारखंदा, नंदपुरा, भीलबस्ती कोशीथल, नन्नाणा, नया सांवत, मंगलवाड़, रगुनाथपुरा, उचनारखुर्द विजेता रही। इस अवसर पर डेयरी मुख्य प्रबंधक मदन लाल बागडी, डेयरी डायरेक्टर भरत आंजना, शंकर धनोरा, पु.नगरपालिका चौयरमेंन दिलीप चौधरी, यु.का. जिला अध्यक्ष देवी लाल मेघवाल, यु.का. प्रदेश महासचिव संतोष अहीर, पार्षद सुनील चौहान, मुंशीखान मेवाती, प्रकाश जाट, जगदीश टेलर, ओ.बी.सी. प्रकोष्ठ महामंत्री, जफर हुसैन, शारीरिक शिक्षक, समस्त खिलाडी व सेंकडो की संख्या खेल प्रेमी, क्षेत्रवासी व ग्रामीण उपस्थित रहे।