फिर महंगा हुआ सरस दूध, मंगलवार शाम से लागू होंगी नई दरें

दूध की उपलब्धता बरकरार रखने के लिए जयपुर डेयरी ने फिर से दुग्ध उत्पादकों को लुभाने का मन बना लिया है। जयपुर डेयरी ने दूध के दाम में दो रुपये की बढ़ोतरी कर इसके संकेत दे दिए हैं। क्योंकि डेयरी ने 75 दिन पहले जून महीने में दूध दो रुपये लीटर महंगा किया था। निजी डेयरियों से जयपुर डेयरी के दूध के दाम मिलते जुलते हैं, लेकिन अमूल डेयरी से जयपुर डेयरी का दूध एक रुपये लीटर महंगा है।
बता दें कि नई दर सरस ताजा दूध (टोण्ड दूध) एक लीटर 48 रुपये, आधा लीटर 24 रुपये, सरस स्मार्ट दूध प्रति लीटर 40 रुपये, आधा लीटर 20 रुपये, छह लीटर दूध 288 रुपये, सरस गोल्ड दूध 60 रुपये लीटर, आधा लीटर दूध 30 रुपये, छह लीटर दूध 360 रुपये, सरस स्टेंडर्ड 54 रुपये प्रति लीटर और 27 रुपये में आधा लीटर, गाय का दूध 50 रुपये प्रति लीटर और 25 रुपये में आधा लीटर व सरस लाइट दूध 400 एमएम 13 रुपये में उपलब्ध होगा।