सरपंच टांक ने पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओ कि जानकारी दी*

सरपंच टांक ने पंचायत में विभिन्न निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओ कि जानकारी दी*
X

निम्बाहेड़ा जिला परिषद चित्तौड़गढ़ की  मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. स्नेहल एन धापूगुडे ने गुरुवार कों उपखण्ड क्षेत्र कि ग्राम पंचायत फलवा में पहुंचकर विभिन्न निर्माणाधीन विकास कार्यों एवं व्यवस्थाओ का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पहली बार आगमन पर सरपंच भोपराज टांक एवं ग्रामवासियो ने उनका उपन्ना व शाल ओड़ाकर आत्मीय स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात सरपंच भोपराज टांक ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी कों ग्राम पंचायत क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी प्रदान कि जिसमे सर्वप्रथम ग्राम पंचायत मुख्यालय के समीप वंडर सीमेंट लिमिटेड द्वारा उड़ान योजनाअंतर्गत चल रहे शिलाई प्रशिक्षण शिविर का आवलोकन किया, वंडर सीमेंट के सहयोग से निर्मित ग्राम धनौरा में पंचफल उद्यान का अवलोकन किया। वंडर सीमेंट के कर्मचारी राहुल व्यास ने पंचफल में किए जा रहे नवाचार व विभिन्न किस्मो के लगाए जा रहे फल दार एवं छाँव दार पौधे कि जानकारी प्रदान कि। निरिक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंच फल एव पशु आश्रय स्थल में पशुओं के लिए घास लगाने के निर्देश दिए, साथ ही फलवा के खेल स्टेडियम का निरिक्षण किया एवं  स्टेडियम में वालीबॉल , कबड्डी, फुटबाल आदि के मेदान निर्मित करने के निर्देश दिए।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ग्राम फलवा में चल रहे स्थाई राहत केम्प का निरिक्षण भी किया उन्होंने कैंप  उपस्थित ग्राम वासियों को अधिकाधिक पंजीयन  कराने को कहा गया।मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने टांक द्वारा ग्राम पंचायत में किए जा रहे विकास कार्यों एवं नवाचार के सरहानीय कार्यों कि प्रशशा कि। इस दौरान विकास अधिकारी सविता राठौड़ , सहायक अभियंता अनिल जैन, ग्राम विकास अधिकारी रामनिवास धाकड़, रोजगार सहायक किरण आमेटा, रामलाल गायरी, दिनेश राव, सुरेश गायरी, देवीलाल मेघवाल, लाल जी सर, दीपक भट्ट, समरथ रेगर, विकास अधिकारी, अनिल जैन, मुकेश शर्मा, राहुल व्यास, राजू आमेटा, शांतिलाल जोशीसहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Next Story