सरपंच ने दिखाई सजगता, निर्माणाधीन राज्य मार्ग के लेवल को करवाया सही

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे से गुजरने वाले राज्य मार्ग SH 39A का निर्माण कार्य जारी है। निर्माण के दौरान सड़क पर पहले से लगे हुए सीमेंट के ब्लॉक को ना हटाकर उसके ऊपर ही निर्माण कार्य शुरू किया जाने वाला था इसकी सूचना लोगों द्वारा बनेड़ा सरपंच संपत माली को दी गई । सरपंच माली तुरंत मौके पर पहुंचे और मौका देखने के बाद उच्च अधिकारियों के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल चरण सिसोदिया को इस बारे में अवगत कराया और बताया कि सीमेंट के ब्लॉक के ऊपर ही यदि रोड बनाया गया तो लेवल काफी ऊंचा हो जाएगा जिससे आमजन को परेशानी होगी और मजबूती भी प्रभावित होगी। मंडल अध्यक्ष सिसोदिया ने भी उच्च अधिकारियों को इस बारे में तुरंत सूचना दी । उच्च अधिकारी और निर्माणकारी कंपनी के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और सड़क निर्माण करने वाली टीम को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीमेंट के ब्लॉक को हटाकर सही लेवल से रोड का निर्माण करें ।
उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलते ही पहले से ही लगे हुए सीमेंट के ब्लॉक को हटाकर नए रोड के निर्माण का कार्य शुरू किया गया ।